नौकरी से जुड़े क्षेत्रों में निवेश नहीं कर रही है इंडियन इंडस्ट्री: अरविंद पानगढ़िया
नौकरी से जुड़े क्षेत्रों में निवेश नहीं कर रही है इंडियन इंडस्ट्री: अरविंद पानगढ़िया
अरविंद पानगढ़िया ने बताया कि औद्योगिक विकास की रफ्तार आखिर कम होने की अहम वजह क्या है
नई दिल्ली (जेएनएन)। इस अवधारणा को खारिज करते हुए कि कठोर श्रम कानून भारत के औद्योगिक विकास की रफ्तार को धीमा कर रहा है, नीति आयोग ने कहा कि नौकरियों के कम सृजन के पीछे की अहम वजह इंडियन इंडस्ट्री की ओर से नौकरियों से जुड़े क्षेत्रों में निवेश न करना है।
नीति आयोग के वाइस चेयरमैन अरविंद पानगढ़िया ने कहा, “रोजगार सृजन में प्रमुख बाधा यह है कि हमारे उद्यमी रोजगार सृजन से जुड़ी गतिविधियों में निवेश नहीं करते हैं।” उन्होंने यह बात गुरुवार को जारी हुए आयोग के तीन साल (2017-20) के एक्शन एजेंडे के मौके पर कही। पानगढ़िया ने कहा कि लेबर इंटेंसिव सेक्टर्स में निवेश करने वाला कोई भी नहीं है। आपको बता दें कि पानगढ़िया का कार्यकाल इसी साल 31 अगस्त को खत्म हो रहा है और वो फिर से वापस अमेरिका में अपने टीचिंग पोजिशन में लौट जाएंगे।
उन्होंने गुजरात के "सबसे प्रगतिशील श्रम कानूनों के साथ अपने उदाहरण का हवाला दिया। हालांकि इसने भी इस क्षेत्र में कोई सराहनीय परिवर्तन नहीं दिखलाया है। इस मौके पर मौजूद केंद्रीय श्रम सचिव एम सथियावती ने कॉर्पोरेट नेताओं से पूछा कि भारतीय उद्योग श्रम कानूनों में अन्य किन उदारीकरण को चाहता है जिसके बाद वो नौकरी से जुड़े गहन क्षेत्रों में निवेश करना शुरू कर देंगे।
उन्होंने पूछा, “कहां पर श्रम एक समवर्ती विषय है और राज्य उत्तरोत्तर श्रम कानूनों को उदारता दे रहे हैं। हम समझ नहीं पा रहे हैं कि श्रम नियमों पर उदारता बरतने के संदर्भ में आखिर उद्योग केंद्र से कौन सी मांगे चाहता है।”
By
Praveen Dwivedi
The post नौकरी से जुड़े क्षेत्रों में निवेश नहीं कर रही है इंडियन इंडस्ट्री: अरविंद पानगढ़िया appeared first on News Guruji.
from News Guruji http://ift.tt/2xlt0bs
via IFTTT
Post a Comment