प्रो कबड्डी लीग के रोमांचक मैच में बंगाल ने पटना को ड्रॉ पर रोका

प्रो कबड्डी लीग के रोमांचक मैच में बंगाल ने पटना को ड्रॉ पर रोकाप्रो कबड्डी लीग के रोमांचक मैच में बंगाल ने पटना को ड्रॉ पर रोका

पहले हाफ की समाप्ति तक एकतरफा रहे इस मैच में पटना ने 24-11 की बढ़त ले ली थी।

मुंबई, जेएनएन। बंगाल वॉरियर्स ने प्रो-कबड्डी लीग सीजन 5 में अंतिम मिनटों में दीपक नरवाल के शानदार प्रदर्शन के दम पर शुक्रवार को मुंबई लेग के दूसरे मैच में पटना पाइरेट्स के हाथों से जीत छीनते हुए मैच 36-36 से ड्रॉ करा लिया।

पटना का मुकाबला पहली बार इस लीग में बंगाल से हुआ था, जिसमें बंगाल ने शानदार प्रयास कर पटना को जीतने से रोक दिया। हमेशा की तरह कप्तान प्रदीप नरवाल ने सफल रेड मारकर पटना का खाता खोला। इसके बाद अच्छा प्रयास कर पटना ने पहले हाफ के नौवें मिनट में बंगाल को ऑल आउट कर 13-6 की बढ़त हासिल की।

बंगाल का हर प्रयास पटना के आगे खाली नजर आ रहा था और पटना लगभग अपने हर प्रयास में अंक लेती जा रही थी। ऐसे में पटना ने बंगाल पर 16-8 की बढ़त हासिल कर ली थी। पटना ने बंगाल को दोबारा ऑल आउट करते हुए 21-11 से बढ़त बनाई। पहले हाफ की समाप्ति तक एकतरफा रहे इस मैच में पटना ने 24-11 की बढ़त ले ली थी।

दूसरे हाफ में बंगाल ने अपनी कोशिशों को मजबूत किया और प्रदीप को बाहर कर दिया। मैच की समाप्ति के लिए बचे 16 मिनटों में अंक के अंतर को पाटते हुए बंगाल ने स्कोर 15-25 किया। इसी बीच पटना ने सुपर टैकल करते हुए बंगाल के खिलाफ एक बार फिर अपने स्कोर 29-16 कर लिया। यहां पर प्रदीप ने मैट पर वापसी की, लेकिन बंगाल ने फिर उनकी रेड को असफल कर उन्हें बाहर कर दिया और स्कोर 18-31 किया।

अंतिम बचे आठ मिनट में पटना ने बंगाल के खिलाफ 33-19 से अच्छी बढ़त बना ली। पटना के खिलाफ अपनी कोशिशों को जारी रखते हुए बंगाल ने आगे बढ़ने का हर प्रयास किया। इस बीच, अंतिम बचे तीन मिनट में बंगाल ने पटना को ऑल-आउट कर अच्छा प्रयास किया और पटना के खिलाफ अंकों के अंतर को पाटते हुए स्कोर 32-36 कर लिया। इसके बाद अपने हर प्रयास को सफल करते हुए बंगाल ने मैच को 36-36 से ड्रॉ करा लिया।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

By
Bharat Singh

The post प्रो कबड्डी लीग के रोमांचक मैच में बंगाल ने पटना को ड्रॉ पर रोका appeared first on News Guruji.



from News Guruji http://ift.tt/2gdX70i
via IFTTT

No comments

All In One Tec News. Powered by Blogger.

Search This Blog