गणेश चतुर्थी पर रानी मुखर्जी के घर पहुंचेगी पुलिस

गणेश चतुर्थी पर रानी मुखर्जी के घर पहुंचेगी पुलिसमुंबई। गणेश चतुर्थी के मौके पर जहां सबसे घरों में गणेश जी का स्वागत किया जा रहा था। वहीं, रानी मुखर्जी के घर पुलिस वाले आने की तैयारी में है। अवैध कंस्ट्रक्शन का है आरोप…दरअसल, कुछ समय पहले रानी के घर बीएमसी ने नोटिस भेजा था। ये नोटिस रानी के जुहू स्थित बंगला कृष्णाराम में अवैध तरीके से हो रहे कंस्ट्रक्शन के चलते भेजा गया था। कुछ एक्टिविस्ट ने आरोप लगाया था कि कमेंसमेंट सर्टिफिकेट (CC) एक्सपायर होने के बाद भी इनके बंगलो की हाइट बढ़ाई गई है।एक लीडिंग डेली से हुई एक एक्टिविस्ट की बातचीत के मुताबिक, रानी ने अपने बंगले में कंस्ट्रक्शन करवाने के लिए साल 2014 बीएमसी से मंजूरी ली थी, जिसकी वैलिडिटी नवंबर 2015 तक ही थी। इसके बावजूद पिछले तीन सालों से रानी के बंगलों का काम चल रहा है। एक क्लोज सोर्स के मुताबिक, बीएमसी ऑफिशियल्स ने रानी के घर विजिट भी किया था, लेकिन उन्हें अंदर आने नहीं दिया था। ये लोग अब 30 अगस्त को फिर वहां जाएंगे, लेकिन इस बार उनके साथ पुलिस भी होगी।मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन एक्ट के अंडर सेक्शन 488 के तहत एक हफ्ते पहले बीएमसी को नोटिस इश्यू किया गया है, ताकि उन्हें इंस्पेक्शन के लिए रानी के बंगलो में एंट्री करने की इजाजत मिल सके। वहीं, इस मामले में रानी के स्पोक्सपर्सन का कहना है कि उन्होंने CC रिन्यू करवा लिया था और बंगलों की हाइट भी अप्रूव्ड प्लान के मुताबिक ही रखी गई है।Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करे! डाउनलोड कीजिए Dainik Bhaskar का मोबाइल ऐपWeb Title: Rani Mukerji Is In Trouble Over The Illegal Construction Of Her Bungalow
(News in Hindi from Dainik Bhaskar) Highest Score0Current Score0Your Best Score0 Level 1 क्या आप जानते है?Your Score Card

  • Correct 5 Out of 8
  • Your Score 60
  • Taken Time
  • Your Best Score 60
  • Highest Score 60

Play more quizzes

Replay Quiz

Stories You May be Interested in

The post गणेश चतुर्थी पर रानी मुखर्जी के घर पहुंचेगी पुलिस appeared first on News Guruji.



from News Guruji http://ift.tt/2vflsJT
via IFTTT

No comments

All In One Tec News. Powered by Blogger.

Search This Blog