मेसी को पछाड़कर रोनाल्डो ने जीता साल के बेस्ट फुटबॉलर का खिताब

मेसी को पछाड़कर रोनाल्डो ने जीता साल के बेस्ट फुटबॉलर का खिताबमेसी को पछाड़कर रोनाल्डो ने जीता साल के बेस्ट फुटबॉलर का खिताब

सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर का खिताब जीतने वाले रोनाल्डो इस समय मैदान से बाहर चल रहे हैं।

मोनाको, आइएएनएस। स्पेनिश फुटबॉल क्लब रियल मैड्रिड के लिए खेलने वाले पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो को यूईएफए प्लेयर आफ द इयर चुना गया है। रोनाल्डो ने गुरुवार रात को यह पुरस्कार ग्रहण किया। उन्होंने रियल मैड्रिड को पिछले सत्र में लगातार दूसरी बार यूईएफए चैंपियंस लीग का खिताब दिलाने में मदद की थी। साथ ही पिछले साल पुर्तगाल को यूरोपियन चैंपियन का खिताब भी दिलाया था।

इस खिताब की दौड़ में बार्सिलोना के लिए खेलने वाले अर्जेटीना के लियोनेल मेसी और इटली के क्लब जुवेंटस के लिए खेलने वाले जियानलुगी बफन के नाम भी शामिल थे। लिएक मार्टेंस को यूईएफए की साल की सर्वश्रेष्ठ महिला फुटबॉल खिलाड़ी के तौर पर चुना गया है। उन्होंने नीदरलैंड को 2017 में महिला यूरो कप का खिताब दिलाने में मदद की थी।

ट्रॉफी को चूमते रोनाल्डो-

2016-17 सत्र के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का पुरस्कार बफन को मिला। रियल मैड्रिड के सर्जियो रामोस को सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर चुना गया। रियल मेड्रिड के लुका मोड्रिक को सर्वश्रेष्ठ मिडफील्डर का पुरस्कार मिला।

सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर का खिताब जीतने वाले रोनाल्डो इस समय मैदान से बाहर चल रहे हैं। उनको हाल ही में एक मैच के दौरान रेफरी को धक्का देने और टी शर्ट उतारकर जश्न मनाने के आरोप में पांच मैचों से निलंबित किया गया है।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

By
Bharat Singh

The post मेसी को पछाड़कर रोनाल्डो ने जीता साल के बेस्ट फुटबॉलर का खिताब appeared first on News Guruji.



from News Guruji http://ift.tt/2wGL1nD
via IFTTT

No comments

All In One Tec News. Powered by Blogger.

Search This Blog