कोल इंडिया में कर्मचारियों के वेतन वृद्धि पर सहमति

कोल इंडिया में कर्मचारियों के वेतन वृद्धि पर सहमतिकोल इंडिया में कर्मचारियों के वेतन वृद्धि पर सहमति

कोल इंडिया कर्मचारियों की वेतन बढ़ोतरी पर आम सहमति बन गई है, इसका फायदा उन्हें जुलाई 2016 से मिलेगा

नई दिल्ली (जेएनएन)। कोल इंडिया लिमिटेड के कर्मचारियों की वेतन बढ़ोतरी व अन्य सुविधाओं को लेकर गठित संयुक्त त्रिपक्षीय कमेटी की बैठक में कंपनी के प्रबंधन और कर्मचारी संगठनों के बीच सहमति हो गई है। नई दिल्ली में शुक्रवार को समाप्त हुई बैठक में वेतन में 20 फीसद और अन्य भत्तों में चार फीसद बढ़ोतरी पर प्रबंधन ने सहमति दे दी। हालांकि श्रमिकों को सुविधाएं घटाने के प्रबंधन के प्रस्ताव पर गतिरोध बना हुआ है।

गतिरोध के कारण ही दिल्ली में बैठक के बाद भी वेतन समझौता के एमओयू पर यूनियन प्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर करने से इन्कार कर दिया। अब वेतन समझौते को लेकर फाइनल ड्राफ्ट तैयार होने के बाद ही हस्ताक्षर की प्रक्रिया पूरी होगी। बैठक में यह भी तय हुआ कि वेतन समझौते को लेकर पहले ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा। कमेटी की बैठक रांची में 29 व 30 अगस्त को होगी।

आगामी 31 अगस्त को कोलकाता में त्रिपक्षीय कमेटी की बैठक होगी। उसी दिन समझौते पर औपचारिक हस्ताक्षर हो सकते हैं। कोल इंडिया चेयरमैन सुतीर्थ भट्टाचार्या उसी दिन सेवानिवृत्त होने वाले हैं। वेतन बढ़ोतरी का लाभ एक जुलाई 2016 से मिलेगा। इस अवधि का एरियर भी दिया जाएगा।

आरपी श्रीवास्तव होंगे कोल इंडिया के डीपी

पब्लिक इंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड ने गुरुवार को आरआइएनएल के कार्यकारी निदेशक रामप्रकाश श्रीवास्तव का कोल इंडिया डीपी पद के लिए चयन किया है। कोल इंडिया की विभिन्न कोल कंपनियों के पांच अधिकारी व दो बाहर की कंपनियों के अधिकारियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था। साक्षात्कार में शामिल होनेवाले सात अधिकारियों में आरएस पात्रा डीपी सेंट्रल कोलफील्ड, डबल्यूसीएल के निदेशक कार्मिक संजय कुमार, एसईसीएल महाप्रबंधक कार्मिक संजीव कुमार, महाप्रबंधक कार्मिक कोल इंडिया के प्रवीन कुमार, महाप्रबंधक कार्मिक बीसीसीएल आरपी यादव, रामप्रकाश श्रीवास्तव कार्यकारी निदेशक आरआइएनएल, दीपक विजेंद्र शास्त्री कार्यकारी निदेशक गेल ने साक्षात्कार के लिए शामिल हुए।

By
Praveen Dwivedi

The post कोल इंडिया में कर्मचारियों के वेतन वृद्धि पर सहमति appeared first on News Guruji.



from News Guruji http://ift.tt/2w6hHFi
via IFTTT

No comments

All In One Tec News. Powered by Blogger.

Search This Blog