प्रद्युम्न मर्डर केस में सामने आई ये बात कंडक्टर अशोक ने इस टीचर के कहने प्रद्युम्न को उठाया था गोद में
Home / New Other / प्रद्युम्न मर्डर केस में सामने आई ये बात कंडक्टर अशोक ने इस टीचर के कहने प्रद्युम्न को उठाया था गोद में
प्रद्युम्न मर्डर केस में सामने आई ये बात कंडक्टर अशोक ने इस टीचर के कहने प्रद्युम्न को उठाया था गोद में
September 20, 2017
New Other
रायन इंटरनेशनल स्कूल में प्रद्युम्न की हत्या मामले में जिस अशोक को पुलिस ने मुख्य आरोपी मानकर गिरफ्तार किया है, दरअसल, उसने तो अंजू मैडम के कहने पर प्रद्युम्न को गोद में उठाया था।
स्कूल के जूनियर विंग की कॉर्डिनेटर शिक्षक अंजू के कहने पर बस कंडक्टर अशोक ने प्रद्युम्न को गोद में उठाया था। माली के बयान और कॉर्डिनेटर शिक्षक अंजू के बयान के बाद आरोपी परिवार वाले भी पुलिस थ्योरी को गलत बताते हुए सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।
अंजू डूडेजा के वीडियो ने इसे पुख्ता तौर पर साबित कर दिया है कि प्रद्युम्न को गोद में उठाने के लिए अशोक को स्कूल के शिक्षक ने कहा था। अंजू का कहना है कि दूसरी कक्षा की शिक्षक मौजूद नहीं थी। शैक्षणिक काम से बाहर गई हुई थी तो खुद वह उस कक्षा में गई और फिर एक शिक्षक को जाने का अनाउंसमेंट किया।
माली का दावा है कि अशोक पहले से बाथरुम में नहीं था। वाटरकूलर की तरफ बाहर जाने का एक दरवाजा है अशोक उसी दरवाजे से अंदर आया था और प्रद्युम्न को उठाने से पहले अशोक के कपड़ों पर खून के निशान नहीं थे। रायन स्कूल के माली हरपाल की इस बात की तस्दीर स्कूल की टीचर अंजू डुडेजा ने भी की है। जब पुलिस ने स्कूल की टीचर अंजु डुडेजा से पूछताछ की तो उन्होंने भी कहा कि सबसे पहले माली ने ही उन्हें खबर दी और उन्होंने ही माली से प्रद्युम्न को उठाने में कंडक्टर अशोक की मदद लेने के कहा। ऐसे में बड़ा प्रश्र ये पैदा होता है कि अगर कंडक्टर कातिल है, तो वो मौका-ए-वारदात से भागा क्यों नहीं? कंडक्टर कत्ल के बाद न सिर्फ वहीं रुका रहा बल्कि खून से सने प्रद्युम्न को कार तक पहुंचाने में भी वह साथ था और ये सब वहां मौजूद लोगों ने अपनी आंखों से देखा।
शुरुआत में कहा गया कि यौन शोषण के चलते मासूम प्रद्युम्न का मर्डर किया गया लेकिन ये बात पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने झुठला दी। अशोक ने कहा कि टूल किट में रखे चाकू से उसने प्रद्युम्न का मर्डर किया लेकिन बस के ड्राइवर ने कहा कि किट में चाकू था ही नहीं। कुछ इसी तरह के सवालों में हरियाणा पुलिस उलझकर रह गई है। पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती प्रद्युम्न के मर्डर का मकसद जानना है। वहीं कंडक्टर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कहा था कि आरोपी ने मर्डर के बाद यूनिफॉर्म बदलने की बात कबूली है। जबकि कंडक्टर की पत्नी ममता का कहना है कि उसके पति के पास स्कूल की दी हुई एक ही यूनिफॉर्म थी। वारदात के बाद उसने दूसरी यूनिफॉर्म कैसे पहनी/ चाकू पर खून के निशान न होने व चाकू नया होने की बात पहले ही सामने आ चुकी है।
पुलिस के मुताबिक प्रद्युम्न की ड्रेस पर सीमेन के अंश मिले थे जबकि पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर दीपक माथुर ने इससे इनकार किया है। पुलिस जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में विरोधाभास है। बस का ड्राइवर टूल बॉक्स में चाकू होने की बात पहले ही इनकार कर चुका है। माली ने बयान दिया है कि कंडक्टर बाथरूम के अंदर नहीं था। प्रदेश के एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर भी इस बात की संभावना जता चुके हैं कि केस में बाहर का कोई व्यक्ति हो सकता है।
Related Articles
Twitteratis trolls Apurva Asrani for sharing Kangana Ranaut’s ‘Simran’ script!
September 20, 2017
Daya Ben Aka Disha Vakani Will Be On Maternity Leave Till 2018
September 20, 2017
It’s official! Anil Kapoor to play Harshvardhan’s father in the Abhinav Bindra biopic
September 20, 2017
Manoj Bajpayee starrer ‘Rukh’ official trailer is out!
September 20, 2017
Did you know Tabu was a part of Salman Khan’s original ‘Judwaa’?
September 20, 2017
10 Actresses who have been married more than once!
September 20, 2017
The post प्रद्युम्न मर्डर केस में सामने आई ये बात कंडक्टर अशोक ने इस टीचर के कहने प्रद्युम्न को उठाया था गोद में appeared first on News Guruji.
from News Guruji http://ift.tt/2xw2ZbS
via IFTTT
Post a Comment