कंगना ने फिर दिया बोल्ड स्टेटमेंट, बोलीं- ‘सलमान की सुल्तान ठुकराने का अफसोस नहीं’
मुंबई। कंगना रनोट की फिल्म सिमरन कल (15 सितंबर) रिलीज हो रही है, लेकिन वो अपकमिंग फिल्म से ज्यादा अपने स्टेटमेंट्स के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं। कुछ दिनों पहले ही कंगना इंडिया टीवी के पॉपुलर शो 'आप की अदालत' में आई थीं। करन, ऋतिक और आदित्य की कॉन्ट्रोवर्सी पर बिंदास बात की…इस दौरान इन्होंने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स से लेकर एब्यूसिव रिलेशनशिप के अलावा इंडस्ट्री के बड़े एक्टर्स के साथ काम नहीं करने पर बेबाकी के साथ बातचीत की। बता दें कि फिल्म 'सुल्तान' के डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा ने कंगना को सलमान के अपोजिट रोल ऑफर किया था, लेकिन उन्होंने इसके लिए मना कर दिया और बाद में ये रोल अनुष्का शर्मा को दे दिया गया था। इस बारे में जब कंगना से बात की गई तो उनका कहना था, उन्हें इस बात का जरा भी अफसोस नहीं कि उन्होंने सलमान के साथ काम नहीं किया। कंगना बिना कोई अफसोस जाहिर किए कहती है, अगर वो इनके साथ काम करती तो उनका करियर चौपट हो जाता।वहीं, हालिया मीडिया इंटरैक्शन के दौरान जब कंगना से उनके इस फैसले को लेकर बात की गई तो इनका कहना था, "मैंने ये फैसला सोच-समझकर ही लिया था। मैं अगर फिल्मों में काम कर रही हूं तो फैन्स की मुझसे काफी सारी उम्मीदें जुड़ी हैं। लेकिन मैंने जब भी किसी नामी एक्टर के साथ किया है तो वो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई है। फिर चाहे कट्टी बट्टी हो या रंगून, इसलिए मुझे 'सुल्तान' छोड़ने का अफसोस नहीं होता है।" खबरों की मानें तो आदित्य चोपड़ा ने आमिर खान और अमिताभ बच्चन स्टारर 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' भी कंगना को ऑफर की थी, लेकिन उन्होंने इसके लिए भी मना कर दिया था। ये रोल ही बाद में कैटरीना कैफ को ऑफर किया गया।Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करे! डाउनलोड कीजिए Dainik Bhaskar का मोबाइल ऐपWeb Title: Kangana Ranaut Was The First Choice For Salman Khan Starrer Sultan
(News in Hindi from Dainik Bhaskar)CLOSE Highest Score0Current Score0 Level 1 क्या आप जानते है?Your Score Card
- Correct 5 Out of 8
- Your Score 60
- Taken Time
- Highest Score 60
Play more quizzes
Replay Quiz
Stories You May be Interested in
The post कंगना ने फिर दिया बोल्ड स्टेटमेंट, बोलीं- ‘सलमान की सुल्तान ठुकराने का अफसोस नहीं’ appeared first on News Guruji.
from News Guruji http://ift.tt/2f8t6Pi
via IFTTT
Post a Comment