कपिल शर्मा ने किया बड़ा खुलासा, एल्कोहलिक होने के पीछे बताई ये वजह
मुंबई। सुनील ग्रोवर के साथ हुई कॉन्ट्रोवर्सी ने न सिर्फ कपिल शर्मा के शो पर असर डाला, बल्कि उन्हें व्यक्तिगत तौर पर भी बहुत प्रभावित किया है। हाल ही में इस बात का खुलासा करते हुए कपिल कहते हैं कि सुनील के जाने के बाद उन्होंने ड्रिंक करना शुरू कर दिया था। इंटरव्यू में किया खुलासा…एक लीडिंग डेली को दिए इंटरव्यू में कपिल बताते हैं, "मैं मानता हूं कि कुछ प्रॉब्लम हो गई थी, जिसकी मैंने बड़ी कीमत चुकाई है। लेकिन मीडिया में उस बात को बहुत गलत तरीके से पेश किया गया, जिससे मुझे बहुत तकलीफ हुई है। मेरे लिए कहा गया था कि फ्लाइट में खाना नहीं मिलने की वजह से मैं बहुत गुस्सा हुआ और सुनील को जूता फेंककर भी मारा। आप मुझे इतने सालों से जानते हैं। आपको क्या लगता है कि इस तरह का व्यवहार मैं कर सकता हूं?"कपिल कहते हैं कि जब सुनील शो छोड़कर गए तो वो बहुत ज्यादा एल्कोहल लेने लगे, जिसका असर उनकी सेहत पर भी पड़ा है। सुनील ही नहीं, अली असगर और चन्दन प्रभाकर ने भी बीच में ही शो छोड़ दिया। बता दें कि बहुत ज्यादा ड्रिंक करने की वजह से कपिल का कॉमेडी शो कुछ समय के लिए ऑफएयर हो रहा है। इस बारे में कपिल बताते हैं, "मेरे शरीर और दिमाग को रिपेयर होने की जरूरत है। इसी वजह से मैं आयुर्वेदिक क्लिनिक से अपनी बॉडी का डिटॉक्सिफिकेशन करवा रहा हूं।" डॉक्टरों ने वैसे तो इन्हें 40 दिनों के लिए एडमिट होने की सलाह दी थी, लेकिन ये इंटरेस्टेड नहीं थे।Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करे! डाउनलोड कीजिए Dainik Bhaskar का मोबाइल ऐपWeb Title: Kapil Sharma Has Been Deeply Affected By His Ugly Fight With Sunil Grover
(News in Hindi from Dainik Bhaskar) Highest Score0Current Score0 Level 1 क्या आप जानते है?Your Score Card
- Correct 5 Out of 8
- Your Score 60
- Taken Time
- Highest Score 60
Play more quizzes
Replay Quiz
Stories You May be Interested in
The post कपिल शर्मा ने किया बड़ा खुलासा, एल्कोहलिक होने के पीछे बताई ये वजह appeared first on News Guruji.
from News Guruji http://ift.tt/2wP6nxG
via IFTTT
Post a Comment