हिंदी दिवस पर बोली एक्ट्रेस, ‘लोग मेरी हिंदी नहीं सुधारते थे उन्हें वो क्यूट लगती थी’
मुंबई. बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं जो परदेसी हैं पर बॉलीवुड का जाना-माना चेहरा हैं। आमतौर पर अंग्रेजी बोलने वाली ये एक्ट्रेसेस फिल्मी परदे पर धड़ल्ले से हिंदी बोलती दिखती हैं। जाहिर है कि निजी जीवन में हिंदी बोलना इनके लिए मुश्किल काम है। हिंदी दिवस के मौके पर Dainikbhaskar.com ने इन हीरोइनों से पूछा – कैसे सुधार रही हैं वो `अपनी हिंदी'… सनी लियोनी: मुझे हिंदी बोलना बहुत पसंद है। लेकिन हां, यह इस पर निर्भर करता है कि मैं किसके साथ बातचीत कर रही हूँ। अगर सामने वाला मुझे असहज महसूस कराए तो मैं बहुत नर्वस हो जाती हूं। ऐसे स्थिति में बोलते-बोलते मैं हाइपर हो जाती हूं और तब मैं फिर से इंग्लिश में बोलना शुरू कर देती हूं। अगर कोई मुझसे शान्ति से, आराम से हिंदी में बात करे तो मुझे उसके साथ हिंदी में बोलना बहुत अच्छा लगता है। – इसके साथ ही सनी पुरानी बातों को याद करते हुए कहती हैं कि शुरुआत में लोग मेरी हिंदी को सुधारते नहीं थे, क्योंकि उन्हें मेरी हिंदी बहुत क्यूट लगती थी। उस वक्त मुझे यह भाषा सीखने में दिक्कत ज़रूर हुई थी। लेकिन फिर मैंने एक…
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
The post हिंदी दिवस पर बोली एक्ट्रेस, ‘लोग मेरी हिंदी नहीं सुधारते थे उन्हें वो क्यूट लगती थी’ appeared first on News Guruji.
from News Guruji http://ift.tt/2eWU0pJ
via IFTTT
Post a Comment