बिग बॉस 11: सलमान खान की डांट के बाद जुबैर खान ने खाई नींद की गोलियां, हुए अस्पताल में भर्ती

बिग बॉस 11: सलमान खान की डांट के बाद जुबैर खान ने खाई नींद की गोलियां, हुए अस्पताल में भर्ती

टीवी रियालटी शो ‘बिग बॉस’ में शनिवार के एपिसोड में कई कंटेस्टेंट्स को शो के होस्ट सलमान खान के गुस्से का शिकार होना पड़ा. वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान ने घर में बर्ताव को लेकर अर्शी खान, विकास, जुबैर खान और आकाश की जमकर क्लास ली.सलमान ने सबसे ज्यादा फटकार जुबैर खान को लगाई. मीडिया खबर के मुताबिक, सलमान की डांट से जुबैर इतने परेशान हो गए कि उन्होंने नींद की ढेर सारी गोलियां खा ली. जुबैर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बिग बॉस 11 में अर्शी खान और जुबैर खान की बदतमीजियां काफी चर्चा में है. शनिवार को सलमान के सामने कंटेस्टेंट लड़ रहे थे. सलमान खान ने जुबैर खान को जमकर लताड़ लगाई कि वह बच्चों का नाम लेकर शो में आए हैं और यहां गालियां दे रहे हैं.एपिसोड में जुबैर को डांटते हुए सलमान ने कहा, “जुबैर औकात दिखानी है न तुझे अपनी, तो दिखा मुझे अपनी औकात”. ये सुनते ही जुबैर ने सलमान को सॉरी भाई कहा. इस पर सलमान ने ऐतराज जताते हुए कहा, ” तू मुझे भाई नहीं बोलेगा. नाम खराब करने आते हैं यहां. अम्मी का नाम खराब करोगे, मोहल्ले का नाम खराब करोगे और क्या बोलोगे कि बच्चों के लिए आया हूं यहां.” यही नहीं, हसीना पारकर के दामाद होने के जुबैर के दावे को भी सलमान ने झूठा करार दिया.

SHOCKING ! #ZubairKhan have filed a complaint against #SalmanKhan at Antop Hill Police Station,Mumbai. #BB11 #BiggBoss11 http://pic.twitter.com/YL9iZ584a1

— Bigg Boss Updates (@Boss_updates) October 8, 2017

दरअसल, बिग बॉस के घर में एंट्री के बाद जुबैर रियल लाइफ में झूठ बोलने की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं. जुबैर ने घर के एंट्री के वक्त पर भी ये दिखाया गाया था कि दाऊद के रिलेटिव हैं. फिर उन्होंने खुद अंदर लोगों को ये बताया कि वो दाऊद की बहन हसीना पारकर के दामाद हैं. इतना ही नहीं उन्होंने ऐसा दावा भी किया है कि श्रद्धा कपूर स्टारर हसीना पारकर के प्रोड्यूसर वही हैं.

क्या फ्रॉड है जुबैर खान ?
फिल्म के असली को-प्रोड्यूसर और दाउद के असली रिश्तेदार समीर अंतुले ने जब जुबैर की इस बात को सुना तो वो आग बबूला हो गए. समीर ने जुबैर की पोल खोलते हुए एक अखबार को बताया कि जुबैर एक फ्रॉड शख्स है और उसका दाउद से कोई लेना देना नहीं है. वह पब्लिसिटी पाने के लिए बिग बॉस के घर में ऐसी बातें कर रहा है.इतना ही नहीं समीर ने खुलासा किया है कि हसीना की दो बेटियां है कुदसिया और हुमायरा, इनमें से जुबैर, कुदसिया के पति होने का दावा कर रहे हैं. लेकिन दोनों ही जुबैर को नहीं जानतीं.

जुबैर ने कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म्स में कहा कि वो कुदसिया के पति हैं, लेकिन कुदसिया की शादी बिजनेसमैन जहीर शेख से हुई है. उनका कपड़ों का बिजनेस है. इन अफवाहों पर विराम लगाना ही होगा, क्योंकि इससे मेरी बहनों को बहुतत कुछ भुगतना पड़ रहा है. अब समीर और उनके परिवार के लोग जुबैर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाने की बात कर रहे हैं.

समीर ने बताया कि उनके पास सारे जरूरी कागजात हैं जिससे यह साबित किया जा सके कि जुबैर का दाऊद की बहन से कोई रिश्ता नहीं है. उन्होंने बताया- 2014 में जुबैर ने हसीना से मुलाकात कर उनकी बायोग्राफी बनाने की अनुमति मांगी थी, लेकिन हसीना ने मना कर दिया था.

.@beingsalmankhan seems to be agitated with Zubair Khan’s attitude! Will he forgive him for his behavior? #WeekendKaVaar http://pic.twitter.com/E8nNv0MFFs

— COLORS (@ColorsTV) October 7, 2017

The post बिग बॉस 11: सलमान खान की डांट के बाद जुबैर खान ने खाई नींद की गोलियां, हुए अस्पताल में भर्ती appeared first on News Guruji.



from News Guruji http://ift.tt/2y9EQaT
via IFTTT

No comments

All In One Tec News. Powered by Blogger.

Search This Blog