‘बिग बॉस’ से बाहर हुए कंटेस्टेंट का सनसनीखेज खुलासा, कहा- “सलमान खान शो की हर लड़की के साथ करता है..
‘बिग बॉस’ से बाहर हुए कंटेस्टेंट का सनसनीखेज खुलासा, कहा- “सलमान खान शो की हर लड़की के साथ करता है..
शनिवार को बिग बॉस 11 में वीकेंड का वार में सलमान की डांट के बाद जुबैर खान को शो से बाहर कर दिया गया था. शो से बाहर आते ही जुबैर सलमान खान के खिलाफ एक के बाद एक कई बयान देते नजर आ रहे हैं. सलमान के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज करवाने पहुंचे जुबैर खान ने मीडिया के सामने कहा कि वह सलमान की बजाते रहेंगे.
जुबैर खान 8 अक्टूबर को एंटोप हिल पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराने गए तो उन्हें इसे लोनावाला पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र का मामला बताते हुए वहां शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा गया. इस दौरान जुबैर ने सलमान के बारे में मीडिया से जो कहा वो वाकई शॉकिंग है. जानें जुबैर खान ने क्या बोला-
‘तू मुझे कुछ भी बोलने वाला होता कौन है, तू शर्ट उतारकर नाचता है तुझे किसी ने कहा है ऐसा करने के लिए, तूने मेरी रिपोर्ट निकाली है ना अब मैं निकालूंगा तेरी रिपोर्ट, मैं आखिर तक तेरी बजाता रहूंगा. मैं एजाज खान या विवेक ओबरॉय नहीं हूं. तूने अपनी इमेज कार एक्सीडेंट केस के बाद बदली है जब तुझे बोला गया कि तू बहुत बैड बॉय बन गया फिर तूने एक गुड इमेज बनाई. और बींग ह्यूमन के नाम तू क्या करता है सब जानता हूं मैं, तू इंडस्ट्री में क्या करता है किस भाई के पास जाता, किस हीरोइन के साथ जाता है सब रिपोर्ट है तेरे पास.’
बता दें कि जुबैर खान के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में जुबैर को मीडिया के सामने ये सब बातें कहते हुए देखा जा सकता है.
एंटोप हिल पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज नहीं होने के कारण जुबैर सोमवार को लोनावाला पुलिस स्टेशन जा सकते हैं. जुबैर खान का कहना है कि बिग बॉस के होस्ट सलमान खान ने उनकी जो बेइज्जती की है उसके लिए वह कानूनी लड़ाई लड़ेंगे.
बता दें कि शनिवार को बिग बॉस 11 में वीकेंड का वार में सलमान की डांट के बाद जुबैर शो के दौरान ही सिर पकडे बैठे नजर आए थे. बताया जा रहा है कि बाद में टेंशन में जुबैर ने ज्यादा दवाइयां खा ली थीं. जुबैर को अस्पताल में भर्ती कराया गया. रविवार को शो के दौरान सलमान ने जुबैर के शो से एविक्ट होने की बात बताई थी
The post ‘बिग बॉस’ से बाहर हुए कंटेस्टेंट का सनसनीखेज खुलासा, कहा- “सलमान खान शो की हर लड़की के साथ करता है.. appeared first on News Guruji.
from News Guruji http://ift.tt/2hZ9gHx
via IFTTT
Post a Comment