रेखा के साथ एक डिनर डेट से जया बच्चन ने बचाई थी अपनी शादी..

रेखा के साथ एक डिनर डेट से जया बच्चन ने बचाई थी अपनी शादी..

बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन की आज शादी को 44 साल हो गए हैं. अमिताभ बच्चन की लव लाइफ की बात करें तो हर किसी की जुबान पर रेखा का नाम जरुर आता है. शादी के बाद भी अमिताभ रेखा के प्यार को निभाना चाहते थे. दूसरी तरफ जया शांति से अपने परिवार को बिखरने से बचाने की कोशिश कर रही थीं. जया इन सब के बीच अपनी शादी को बचाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. एक ऐसे ही किस्से के बारे में आपको बताते हैं जिसके बाद अमिताभ रेखा से हमेशा के लिए दूर चले गए थे.

एक डिनर ने अमिताभ को रेखा से किया दूर

वो दौर 1977 का था जब रेखा मांग में सिंदूर भरकर और मां बनने की खबरें मीडिया को देकर अमिताभ से रिश्ता जगजाहिर करने में लगी थीं. एक दिन जब अमिताभ किसी शूटिंग के सिलसिले में मुंबई से बाहर थे. उस दिन जया ने रेखा को फोन किया. जया का फोन उठाते हुए रेखा सोच रही थीं कि जया भला-बुरा सुनाएंगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जया ने फोन करके रेखा को अपने घर डिनर पर बुलाया. रेखा सोच रही थी कि जया अपने घर बुलाकर उन्हें बेइज्जत करेंगी और रोना-पीटना मचेगा.

बातों में नहीं था अमिताभ का जिक्र

रात के वक्त रेखा सज-धजकर जया के घर पहुंची. रेखा के मुकाबले जया बिलकुल सादे कपड़ों में थीं. उन्होंने रेखा का स्वागत किया और ढेर सारी बातचीत की. लेकिन इस बातचीत में अमिताभ का जिक्र बिलकुल नहीं था. जया ने रेखा को अपने घर का इंटीरियर दिखाया, गार्डन दिखाया और काफी सत्कार किया.

डिनर के बाद जब रेखा घर लौटने लगीं तो उन्हें विदा करते हुए जया ने एक खास बात कही जिसे सुनकर रेखा के पैरों तले जमीन खिसक गई. जया ने दरवाजे पर रेखा से कहा ‘चाहे कुछ भी हो जाए, मैं अमित को नहीं छोड़ूंगी‘. अगले दिन मीडिया में जया के डिनर और रेखा पर खूब किस्से चले लेकिन न तो जया ने कुछ कहा और न ही रेखा ने मुंह खोला.

अमिताभ भी दूर हुए रेखा से

इस डिनर के बाद एकाएक अमिताभ की जिंदगी काफी बदल गई. उन्होंने रेखा से दूरी बना ली क्योंकि उन्हें पता चल चुका था कि जया उनके और रेखा के बारे में जान गई हैं लेकिन परिवार की खातिर वो मुंह नहीं खोलेंगी. जानकार कहते हैं कि अगर जया वो डिनर न करती तो शायद आज रेखा उनकी जिंदगी में दूसरी औरत बनने में सफल हो गई होतीं.

The post रेखा के साथ एक डिनर डेट से जया बच्चन ने बचाई थी अपनी शादी.. appeared first on News Guruji.



from News Guruji http://ift.tt/2kxLG5g
via IFTTT

No comments

All In One Tec News. Powered by Blogger.

Search This Blog