बिना मेकअप ऐसी दिखती है सपना चौधरी, देखे तस्वीरे

बिना मेकअप ऐसी दिखती है सपना चौधरी, देखे तस्वीरे

हरियाणा की डांस सपना चौधरी आजकल सुर्खियों में छाई हुई है. अपने डांस और सिंगिंग के हुनर को लेकर नार्थ इंडिया के लाखो लोगो के दिलो पर राज करने वाली सपना एक बेहद छोटे से गाव से है. हाल ही में बिग बॉस में आने के बाद से सपना एक बार फिर लाइमलाइट में है. अपने गाने से सुसाइड तक, फिर सलमान से किए वायदे से लेकर बिग बॉस के शुरुआती दिनों में ही तहलका तक के लिए मशहूर हो चुकीं हैं। आज हम आपको दिखायेंगे कि एक दिलचस्प अदाकारा हरियाणा से ताल्लुक रखने वाली सपना चौधरी बिना मेकअप के कैसी दिखती हैं.

वैसे तो थोड़े समय पहले तक की बात करें तो एक रीजनल भाषा की मामूली सिंगर डांसर सपना चौधरी इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। भले ही वो चाहे विवादित गाने हो जिससे उनपर एक समुदाय को बदनाम करने के छिते पड़े या फिर वो बिग बॉस में लोगो से मतभेद ।

रोहतक की बेटी इन दिनों में काफी मशहूर हो रही हो रही है। सपना चौधरी का शरीर भी आम लोगों जैसा ही है। जैसी वो चेहरे से दिखती हैं वैसी है नहीं, जो प्रायः दूसरी एक्ट्रेस के लिए भी सुनने को मिलता रहता है। अपनी आवाज़ की मदहोशी में लोगो को थिरकाने वाली के चेहरे का राज मेकअप ही है।

इन दिनों तो अपनी नेगेटिव इमेज के साथ लोगो के बीच बार बार आ रही हैं. काम ही कुछ ऐसा कर रही है जिससे लोगो में थोड़ा संवेदना और थोड़ा गुस्सा भी है। सपना आज इस मुकाम पर अपने दम पर ही पहुची है. वैसे तो गाना और डांस दोनों के लिए जानी जाती है मगर एक गाने ने उनकी तकदीर पलट दी और वो एक गाने से ही पॉपुलर हो गईं। उस गाने का नाम सॉलिड बॉडी है। जो राजस्थान हरियाणा और नार्थ इंडिया में काफी पोपुलर हुआ.

लोग कितने भी बड़े क्यों ना हो जाएं वो कभी अपनी मिट्टी को नहीं भूलते। सपना का जीवन भी बहुत संघर्षपूर्ण रहा है। सपना चौधरी की बचपन गरीबी में बीती, जैसे तैसे शुरुआती पढ़ाई की और 12 साल की उम्र में उनके पिता का देहांत हो गया जिसके बाद से पढ़ाई छोड़ घर परिवार चलाने के लिए उसने नाच गाने को ही आय बना लिया। सपना ने डांसिंग से अपने करियर शुरू किया और धीरे धीरे लोगो के दिलो पर अपने हुनर की छाप छोडी.

कहते है कि कलाकरिता सिर्फ उन लोगो का हो पाता है जो उसी विरासत से आते हो या फिर खूबसूरत हो। वैसे तो चलचित्र जगत में भी कईयो ने अपने दम पे वो मुकाम हासिल किया है और लोगो को गलत साबित करके दिखलाया है। उनसब में से एक सपना चौधरी भी हैं जिन्होंने कष्ट के साथ साथ कठिन समय भी देखा है। अपने बाल आयु में घर की जिम्मेदारी कंधे पर उठाना भारी भरकम काम है। और वहां से यहां तक पहुंच पाना बहुत जिगर का काम है। आज सपना हरियाणा के रोहतक के एक छोटे से गाव से टीवी दुनिए के सबसे पड़े प्रोग्राम बिग बॉस तक पहूँच चुकी है.

The post बिना मेकअप ऐसी दिखती है सपना चौधरी, देखे तस्वीरे appeared first on News Guruji.



from News Guruji http://ift.tt/2y8UaoM
via IFTTT

No comments

All In One Tec News. Powered by Blogger.

Search This Blog