विश्व कुश्ती चैंपियनशिप: एक भी पदक नहीं जीत सके भारतीय पहलवान

विश्व कुश्ती चैंपियनशिप: एक भी पदक नहीं जीत सके भारतीय पहलवानविश्व कुश्ती चैंपियनशिप: एक भी पदक नहीं जीत सके भारतीय पहलवान

बजरंग पूनिया के पुरुषों के 65 किग्रा फ्रीस्टाइल में हारने के साथ ही विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारत का अभियान बिना किसी पदक के खत्म हो गया।

पेरिस, प्रेट्र। अंतिम दिन बजरंग पूनिया के पुरुषों के 65 किग्रा फ्रीस्टाइल में हारने के साथ ही विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारत का अभियान बिना किसी पदक के खत्म हो गया। यह लगातार दूसरा मौका है, जब भारत इस टूर्नामेंट में कोई पदक हासिल नहीं कर सका। पिछले साल बुडापेस्ट में हुई चैंपियनशिप से भी उसे खाली हाथ लौटना पड़ा था।

अंतिम-16 के राउंड में हारने के बावजूद पूनिया के पास अंतिम दिन कांस्य पदक जीतने का मौका था, लेकिन वह इसे भुनाने में नाकाम रहे। तुर्की के मुस्तफा काया ने रेपचेज मुकाबले में उन्हें 8-3 से हराकर भारत की पदक जीतने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

भारत से 24 सदस्यों का दल इस प्रतियोगिता में भाग लेने पहुुंचा था, लेकिन पोडियम तक पहुंचना तो दूर, सभी पहलवान अपने शुरुआती राउंड में ही हार गए। एक भी पहलवान मुख्य राउंड में लगातार दो मुकाबले जीतने में नाकाम रहा। यहां तक कि जिस पहलवान को अपने प्रतिद्वंद्वी के प्रदर्शन के चलते रेपचेज का मौका मिला वह भी इसका फायदा नहीं उठा सका।

पदकों की दौड़ में शामिल चार मुक्केबाजों में से अमित धनखड़ (70 किग्रा) को छोड़कर बाकी तीन पहलवानों बजरंग, प्रवीण राणा (74 किग्रा) और सत्यव्रत कादियान (97 किग्रा) ने क्वालिफिकेशन राउंड में कामयाबी हासिल की थी, लेकिन ये तीनों अपने-अपने प्रीक्वार्टर फाइनल मुकाबलों में हार गए। बजरंग को करीबी मुकाबले में जार्जिया के जुराबी लाकोबिश्वली ने 6-5 से हराया जबकि राणा को अजरबेजान के जबरायिल हसानोव ने और कादियान को आर्मेनिया के जॉर्जी केतोयेव ने 5-0 से पटखनी दी। हालांकि, बजरंग के प्रतिद्वंद्वी के 65 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल करने के बाद उन्हें रेपचेज का मौका मिला था।

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

By
Sanjay Savern

The post विश्व कुश्ती चैंपियनशिप: एक भी पदक नहीं जीत सके भारतीय पहलवान appeared first on News Guruji.



from News Guruji http://ift.tt/2vynPCV
via IFTTT

No comments

All In One Tec News. Powered by Blogger.

Search This Blog