विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: भारतीय मुक्केबाजों का जीत से आगाज
विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: भारतीय मुक्केबाजों का जीत से आगाज
भारतीय मुक्केबाजों ने 19वीं विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में जीत के साथ शुरूआत करते हुए पहले दिन सारे मुकाबले जीते।
हैम्बर्ग, प्रेट्र। भारतीय मुक्केबाजों ने 19वीं विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में जीत के साथ शुरूआत करते हुए पहले दिन सारे मुकाबले जीते। विश्व चैंपियनशिप में पदार्पण कर रहे अमित फंगल (49 किग्रा) और गौरव बिधूड़ी (56 किग्रा) पहला मुकाबला जीतकर दूसरे दौर में पहुंच गए। एशियाई कांस्य पदक विजेता अमित ने इटली के फेडरिको सेरा को हराया। हरियाणा का यह 21 वर्षीय मुक्केबाज पहले दौर में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा था, लेकिन दूसरे और तीसरे दौर में उन्होंने लय पकड़ी। आखिर के तीन मिनट में उन्होंने प्रतिद्वंद्वी पर दबाव बनाया।
जीत के बाद अमित ने कहा, 'सीनियर सर्किट पर यह मेरा पहला साल है जो अच्छा रहा, मैं नतीजों से खुश हूं। मैं पूरे साल अपनी कमजोरियों पर मेहनत करता रहा और इसी वजह से मुझे नतीजे मिल रहे हैं। अब उनका सामना इक्वाडोर के कार्लोस क्विपो से होगा।
भारत के दूसरे मुक्केबाज गौरव ने विश्व युवा कांस्य पदक विजेता और ओशियाना चैंपियन सैम गुडमैन को हराया। गौरव ने कद छोटा होने के बावजूद आक्रामक खेल दिखाया और लगातार अपने विरोधी पर हावी रहे। इससे जजों को उनके पक्ष में निर्णय लेने में कोई परेशानी नहीं हुई। अगले दौर में उनका सामना मारीशस के जीन जोरडी वाडामूटू से होगा।
खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
By
Sanjay Savern
The post विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: भारतीय मुक्केबाजों का जीत से आगाज appeared first on News Guruji.
from News Guruji http://ift.tt/2w71aRE
via IFTTT
Post a Comment