स्क्वैश के फाइनल में जोशना व सौरभ बने विजेता
स्क्वैश के फाइनल में जोशना व सौरभ बने विजेता
दादरी के शिवनाडर विश्वविद्यालय में खेली जा रही एचसीएल 74वीं नेशनल स्क्वैश प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हो गई।
ग्रेटर नोएडा। दादरी के शिवनाडर विश्वविद्यालय में खेली जा रही एचसीएल 74वीं नेशनल स्क्वैश प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हो गई। पुरुष वर्ग में सौरभ घोषाल व महिला वर्ग में जोशना चिनप्पा ने बाजी मार विजेता ट्राफी पर कब्जा किया।
सुबह दस बजे से शुरू हुए फाइनल मुकाबले में जबर्दस्त रोमांच देखने को मिला। एक-एक अंक पाने के लिए खिलाड़ी एक-दूसरे पर हावी होते दिखाई दिए। विजेता खिलाडिय़ों को करीब 11 लाख रुपये पुरस्कार के रूप में दिए गए। प्रतियोगिता के फाइनल में पुरुष वर्ग के अन्य श्रेणी में प्रो कोच में परमीत ङ्क्षसह, मास्टर आफ (एमओ) 35 श्रेणी में अमितपाल कोहली, एमओ 40 श्रेणी में सौरभ नागर, एमओ 45 में दिलीप त्रिपाठी, एमओ 50 में आशीष कामत व एमओ 60 में वमन आप्टे विजेता घोषित हुए। वहीं पुरुष वर्ग में महेश मांगोंकर, महिला वर्ग में लक्ष्य राघवेंद्रन, प्रो कोच में प्रतिभा अययपन, एमओ 35 में राहुल पंडित, एमओ 40 में अमित चिनाय, एमओ 45 में आशुतोष पेंडेकर, एमओ 50 में ललित अडवानी, एमओ 55 में ओनिल माइकल व एमओ 60 श्रेणी में राजीव रेड्डी उप विजेता घोषित हुए। इस प्रतियोगिता में कुल 554 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया था। आयोजकों ने नेशनल स्क्वैश के सबसे बड़े खिलाड़ी समूह के प्रतियोगिता के आयोजन का दावा किया है। प्रतियोगिता में सफल खिलाडिय़ों के नाम नेशनल रैंकिंग में शामिल किए जाएंगे। विजेता खिलाडिय़ों को एचसीएल के कार्यकारी निदेशक व सीईओ रोशनी नादर मलहोत्रा, शिखर मलहोत्रा ने पुरस्कार व ट्राफी देकर सम्मानित किया।
खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
By
Sanjay Savern
The post स्क्वैश के फाइनल में जोशना व सौरभ बने विजेता appeared first on News Guruji.
from News Guruji http://ift.tt/2xlOViy
via IFTTT
Post a Comment